लोकेशन - नैनपुर
मध्यप्रदेश
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
01/02/24
ग्राम बिजेगांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र के लाइनमेन को हटाने के लिए MPEB ऑफिस के सामने किया धरना प्रदर्शन
जनपद पंचायत नैनपुर की जनपद सदस्य द्वारा क्षेत्र में काम कर रहे बिजली विभाग के लाइन मेन सुशील श्रीवास्तव को अपने क्षेत्र से स्थानांतरित करने के लिए आज नैनपुर विद्युत विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया।
वही ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के सभी लोग इसके कार्य से परेशान है एवम लाइनमेन का व्यवहार भी ठीक नही है। इसलिए इसे यहां से स्थानांतरित किया जाए
जिसके लिए पूर्व में भी एक ज्ञापन नैनपुर SDM एवम विद्युत विभाग में दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए आज सभी ग्रामीणों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया वहीं धरना स्थल पर पहुंचे सहायक अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की उसे उस क्षेत्र से हटा दिया जाएगा
बाइट - पल्लव स्वर्णकार सहायक अभियंता नैनपुर
बाइट - टेकचंद परते पूर्व जनपद सदस्य