कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने शीघ्र निराकरण हेतु कार्रवाई के दिए निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने शीघ्र निराकरण हेतु कार्रवाई के दिए निर्देश : NN81

19/02/2024 | फ़रवरी 19, 2024 Last Updated 2024-02-19T16:37:01Z
    Share on

 ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)

समाचार


कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने शीघ्र निराकरण हेतु कार्रवाई के दिए निर्देश



- जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 3563 आवेदन प्राप्त हुए, 3503 आवेदन निराकृत


- आवेदकों की समस्याओं का हुआ मौक़े पर निराकरण


दुर्ग, 17 फरवरी 2024/ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। महर्षि स्वामी विवेकानंद सभागृह पद्मनाभपुर में जिले के नागरिक अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु बड़ी संख्या में पहुँचे।


शिविर में एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहकर लोगों की राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किये। इस दौरान नये ऋण पुस्तिका का वितरण भी किया गया। अनुविभाग के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने जिला स्तरीय राजस्व जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण भी किये। आज जिला स्तर में जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लिये गये। शिविर में नये ऋण पुस्तिका वितरण भी किया गया।

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 3563 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 3503 आवेदन निराकृत एवं 60 शेष आवेदन है।