नैनपुर
मंडला,/एमपी
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सहभागिता को लेकर नगर में चलाया गया अभियान
नैनपुर - नैनपुर में शासन निर्देशानुसार प्रदेश के नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)2.0 अंतर्गत नागरिक सहभागिता से स्वच्छता अभियान अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस हेतु दिनाक 16/02/2024 को अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पंजवानी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सु श्री अंकिता बर्मन, पार्षद श्री सुनील विश्वकर्मा द्वारा निकाय में संचालित झोला बैंक व RRR केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में नगर के स्व सहायता समूहों से झोला निर्माण कर RRR केंद्र में स्टॉल लगाने व नागरिकों को अपने घरों की उपयोगी सामग्री व पुराने कपड़े RRR केंद्र में जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। निकाय अपने स्तर पर नागरिकों द्वारा दिए गए कपड़ो के बदले 01-02 तैयार झोले देने की पहल की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए प्रतीकात्मक चालानी कार्यवाही कर दुकानदारों से 500 रूपए की राशि वसूल की गई। एवम कचरा वाहनों में लगे स्पीकर के माध्यम से नागरिकों को कपड़े का थैला उपयोग करने हेतु प्रचार प्रसार किया गया।