गुरसिया से जटगा रोड के करगामार मे टेटी नदी पर बना पुल जर्जर, घटना कि आशंका : NN81

Notification

×

Iklan

गुरसिया से जटगा रोड के करगामार मे टेटी नदी पर बना पुल जर्जर, घटना कि आशंका : NN81

21/02/2024 | फ़रवरी 21, 2024 Last Updated 2024-02-21T07:30:40Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

गुरसिया से जटगा रोड के करगामार मे टेटी नदी पर बना पुल जर्जर, घटना कि आशंका 



गुरसिया से जटगा रोड के करगामार मे टेटी नदी पर बना पुल जर्जर स्थिति के चलते कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। क्षेत्रवासियों ने पुल को शीघ्र बनाए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि करगामार से लगभग एक किलोमीटर दूर टेटी नदी के पुल में जगह-जगह बड़ी और गहरी दरारें हो गई हैं। लगभग 10 साल से करोड़ो कि लागत बनी इस पुल का एक बार भी मरम्मत नहीं कराया गया, गुरसिया से जटगा जाने वाली मुख्य मार्ग के रूप मे आवागमन किया जाता हैँ, इस पुल से लगभग 50 ग्राम से अधिक आश्रित हैं जो प्रतिदिन आवागमन करते हैं पुल की स्थिति जर्जर अवस्था मे देखते हुए विभाग कि लापरवाही साफ देखि जा सकती हैँ, विभाग के अधिकारी इंजिनियर सिर्फ कुर्सीयों मे बैठकर आराम फरमाते नजर आते हैं समाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र मरकाम ने बताया कि जर्जर हो चुके पुल को यदि शीघ्र नहीं बनाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुल मे खराब सड़क के चलते कई बाईक सवार दुर्घटना के शिकार हुए हैं लेकिन बावजूद इसके अबतक मरम्मत ना हो पाना एक जटिल समस्या हैँ।