नैनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल जांगड़े हुए मनोनित लोगों ने दी बधाई : NN81

Notification

×

Iklan

नैनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल जांगड़े हुए मनोनित लोगों ने दी बधाई : NN81

15/02/2024 | February 15, 2024 Last Updated 2024-02-15T17:41:17Z
    Share on

 नैनपुर

मंडला/एमपी

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


नैनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल जांगड़े हुए मनोनित लोगों ने दी बधाई



 नैनपुर-- नैनपुर नगर के सम्मानित पत्रकार एवं लंबे समय से अपनी पत्रकरिता से समाज और विभिन्न सामाजिक मंचों से कमजोर एवं शोषित वर्ग से जुड़े तथ्यों एवं उनकी आवाज उठाने वाले अनुभवी और हरदिल अजीज, इंडिया टीवी (रजत शर्मा) "जिला ब्यूरो" एवं न्यूज़रूम टीवी के "संपादक" एवं देश न्यूज़ चैनल के नगर संवाददाता अनिल जांगड़े को "नैनपुर पत्रकार संघ" के 'अध्यक्ष'  मनोनित की जाने पर नगर  के गणमान्य नागरिको ने  बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर खुशी जताई है। अनिल जांगड़े कई वर्षों से नगर एवं जिले की पत्रकारिता में सक्रिय रहकर अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। जहां सामाजिक क्षेत्र में भी आपने अपने कामों से अपनी पहचान बनाइ। वही रेल आंदोलन एवं नैनपुर जिला बनाओ आंदोलन एवं विभिन्न संगठनों के साथ जुड़कर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है।आप श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। आपने अपनी सामाजिक सेवा एवं पत्रकारिता  से अपनी उपस्थिति का एहसास नगर  व जिला में हमेशा कराते रहे हैं।  बधाई देने वालों में पत्रकार संघ के संरक्षक श्री हरिसिंह ठाकुर, श्री रामकुमार चौरसिया,श्रीराम जायसवाल,श्री विमलेश सोनी, कन्हैया चावला, रवि अवधवाल, राजेंद्र ठाकुर, अजय जायसवाल, बबलू सोनी, शमीम खान, प्रमोद निंबालकर, विनय नामदेव, विकास शुक्ला, सत्येंद्र तिवारी,जिनेंद्र साहू,जफर कुरेशी,आशिफ़ कुरेशी,गीतेश यादव, जग्गा कुरैशी, संतकुमार ठाकुर जामगांव श्याम वर्मा, हिमांशु जायसवाल,जयप्रकाश सोनी, गोल्डी सोनी, डीसी गौतम और नगर के गणमान्य नागरिक सत्यनारायण खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी,पत्रकार श्रीमती कल्पना बाजपेई, पार्षद बबलू, चौरसिया सुभाष गुप्ता, मनमोहन राय, पार्षद राजाराम शर्मा,पूर्व पार्षद शंकर शायरानी, पार्षद सुनील विश्वकर्मा अशोक नाहटा,पिंटू खंडेलवाल,डॉ रितेश नवानी,संजय जायसवाल, कैलाश कटिहार,नरेश हसानी,निलेश सिरवैया औऱ नगर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।आपसे उम्मीद की हैं कि नई ऊर्जा के साथ नगर के विकास में पत्रकारिता के माध्यम से आप सहयोग प्रदान करेंगे।