उत्तर प्रदेश जिला मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम शीलबंत मैं एक युवक ने लगाई फांसी : NN81

Notification

×

Iklan

उत्तर प्रदेश जिला मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम शीलबंत मैं एक युवक ने लगाई फांसी : NN81

14/02/2024 | फ़रवरी 14, 2024 Last Updated 2024-02-14T07:30:18Z
    Share on

 खबर है

उत्तर प्रदेश जिला मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम शीलबंत मैं एक युवक ने लगाई फांसी


बताते चलें कि ग्राम शीलबंत निवासी पवन कुमार फर्रुखाबाद रोड स्थित बेवर बीएसएनल टावर पर इलेक्ट्रीशियन पद पर कार्यरत थे सोमवार रात ड्यूटी पर गए थे रात 9:00 बजे उनका सब टावर के मशीन रूम में फंदे पर लटका मिला रूम का दरवाजा अंदर से बंद था


रास्ते से गुजरते हुए एक व्यक्ति ने शीशे के दरवाजे से शव को फंदे से लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी गई स्वजन घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं वही इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी बेवर ने बताया कि घटना प्रथम  दृष्टया आत्महत्या का मामला है हम जांच कर रहे हैं।