छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मराठा समाज ने निकाला चल समारोह : NN81

Notification

×

Iklan

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मराठा समाज ने निकाला चल समारोह : NN81

20/02/2024 | फ़रवरी 20, 2024 Last Updated 2024-02-20T13:36:10Z
    Share on

 छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मराठा समाज ने निकाला चल समारोह


सर्व समाज ने कृतज्ञ भाव से शिवाजी की प्रतिमा को किया नमन


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट



हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक वातावरण में मनाई गई। इस मौके पर नगर में एक भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमें सर्व समाज का उत्साह देखते ही बना। समाज के सभी वर्गों ने शिवाजी महाराज के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए चल समारोह में शामिल उनकी प्रतिमा पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें नमन किया। शिवाजी जयंती के कार्यक्रम का आयोजन जज्जी बस स्टैंड के समीप एक निजी वैवाहिक परिसर में रखा गया, जहां से दोपहर पश्चात चल समारोह निकाला गया, जिसमें सभी महिला -पुरुष एवं बच्चे विशेष रंग बिरंगे पारंपरिक परिधानों में नजर आए। चल समारोह नारायणी गार्डन से शुरू होकर शहरों के विभिन्न मार्गो से निकाल कर  नारायणी गार्डन पहुंचा, जहां देर शाम कार्यक्रम का समापन हुआ। बता दें कि मराठा समाज द्वारा बीते कई दिनों से शिवाजी जयंती के कार्यक्रम की तैयारीयां की जा रही थीं। जिसमें समाज की युवा टीम कड़ी मेहनत करती हुई नजर आई। समाज के अध्यक्ष राकेश जाधव के नेतृत्व में शहर एवं आसपास के गांवों में घर-घर जाकर शिवाजी जयंती के कार्ड बांटे जा रहे थे, और समाज के लोगों से शिवाजी जयंती में आने की अपील भी की जा रही थी। ताकि इस राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गरिमापूर्ण आयोजन में भव्यता प्रदान की जा सके। इस मौके पर संरक्षक सदस्य सूर्यकांत जगताप, शंकर राव मोरे, गोविंद राव मोरे, कृष्ण राव कापसे, राजा राम शिंदे, सुरेश राव जाधव, पुरुषोत्तम राव देशमुख, आशीष शिंदे, समाज के अध्यक्ष राकेश जाधव, दिलीप देशमुख, सचिव कप्तान राव देशमुख, समाज के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, कोषाध्यक्ष कुनाल ढोरे, सुरेश शिंदे, सचिन लाड, चंद्रकांत कदम, विशाल कोहिटे, विशाल पाटिल, विशाल ढोरे, विवेक मगर, संजय देशमुख, विशाल शिंदे, सुमित शिंदे, लकी सूर्यवंशी, अमित मोहिते, आकाश जगताप, रियांश कदम, दीपेश कदम, राहुल खेडकर, नितिन कदम, रितिक जाधव, गौरव देशमुख, जीत चव्हाण, देवेश कदम, राज कोकाटे, सागर कोहिटे, राजेश मोरे, हेमंत देशमुख, विनीत शिंदे, प्रशिक्षित कोकाटे, वेदांत शिंदे, दिव्यांश बक्शी, हिमांशु शिंदे महिला मंडल समाज की अध्यक्ष पवित्रा जगताप, वंदना मांडरे सभी समाज की महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।