जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी : NN81

Notification

×

Iklan

जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी : NN81

07/02/2024 | February 07, 2024 Last Updated 2024-02-07T05:43:21Z
    Share on

 दिनांक 06/02/24

जिला मुख्यालय राजगढ़


             *जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी*

             *जिले के ब्यावरा शहर पुलिस टीम ने मुखविर सूचना पर 20 पेटी देशी सफेद प्लेन मदिरा की कुल 180 लीटर  शराब कीमती 85,000 रूपये की , एक हुंडई वरना कार  कीमती ₹5,00,000 रुपए कुल कीमती 5,85,000 रुपये की जप्त*



              अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस कप्तान के अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना ब्यावरा शहर की पुलिस टीम ने भी आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है। 

             पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मराज ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में ब्यावरा थाना प्रभारी   वीरेंद्र धाकड़ एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06/02/2024 को अरन्या पेट्रोल पंप के पास गुना रोड ब्यावरा बेरीगेट्स लगाकर पचोर तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की कुछ देर बार एक ग्रे कलर की कार आती दिखी जो मुखबिर द्वारा बताए अनुसार कार को फोर्स की मदद से रोका कार को चैक करने पर कार में अवैध रूप से शराब की पेटियां भरी हुई थी । कार में बैठे तीन व्यक्तियों से नाम पता पूछा जिन्होंने अपना नाम विकास  चावड़ा उम्र 19 साल निवासी पुरानी पचोर ,आरोपी नितिन  चावड़ा 19 साल वाली पुरानी पचोर ,आरोपी सुमित उम्र 19 साल निवासी खटीक मोहल्ला पचोर से मौके पर उनके कब्जे से देसी प्लेन मदिरा की 20 पेटियां कुल 180 लीटर शराब कीमती 85,000 रुपए की ,एक हुंडई वर्ना कार कीमत ₹ 5,00,000 रूपये की जप्त की गई व कुल 5,85,000 रुपए की जप्त कि गई एवं आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया आरोपियो के विरुद्ध थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 066/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें आरोपियों ने पवन गहलोत ,रोहित सांसी, विवेक सासी के यहां से शराब लाना बताया जिनकी तलाश की जा रही है।

             

               उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में ब्यावरा थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र धाकड़, उप निरीक्षक मोहर सिंह, प्रधान आरक्षक  रामकुमार, आरक्षक आशीष , आरक्षक  चंद्रेश ,आरक्षक  दिनेश ,आरक्षक वीरेंद्र  ,आरक्षक का अहम एवं सराहनीय योगदान रहा ।