स्पीड ब्रेकर से हुए तीन हादसे : NN81

Notification

×

Iklan

स्पीड ब्रेकर से हुए तीन हादसे : NN81

10/02/2024 | February 10, 2024 Last Updated 2024-02-10T15:50:21Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


 स्लगन------ स्पीड ब्रेकर से हुए तीन हादसे।



गंज बासौदा सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करना लोगों और बच्चों की जान पर भारी पड़ रहा है जिसके चलते मार्गों पर आए दिन हादसे होने की घटना घटित हो रही हैं जिससे हादसों का बढ़ना तय है ऐसा ही मामला धर्म कांटा क्षेत्र के आगे देखने को मिला जहां एक ही स्थान पर आसपास तीन घटनाओं में एक छोटा बच्चा हादसे का शिकार हो गया जिसके चलते उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई क्षेत्र के नागरिकों ने बताया बरेठ रोड धर्म कांटा के पास हथोड़ा मे एक के बाद एक हुए हादसों में एक बच्चा दुर्घटना का शिकार हो गया


जिसमें पहला हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक पर सवार पिता अपने बेटे को लेकर निकल रहा था इस समय एक अन्य वाहन तेज गति से निकला उसे बचाते हुए बाइक यहां बने स्पीड ब्रेकर से गुजरी जिससे वह बाइक गिर गई इस कारण बाइक पर सवार पिता और बेटा घायल हो गए इसके कुछ ही देर बाद अन्य वाहन चालक निकले तो स्पीड ब्रेकर से निकलते हुए फिसल कर घायल हो गए।