छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा मे भी युवा कांग्रेस ने राहुल गाँधी का किया स्वागत
14 जनवरी से 20 मार्च तक चलने वाले भारत जोड़ो न्याय यात्रा मे राहुल गाँधी समेत उनका काफ़िला आज कोरबा जिले के ग्राम तानाखार पहुंचा जहाँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ का प्रेस वार्ता हुआ, प्रेस वार्ता मे जयराम नरेश पूर्व केंद्रीय मंत्री, भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमन्त्री, चरण दास महंत, सचिन पायलेट व दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे, जहाँ उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत हैँ लेकिन नीतीश ने साथ छोडी और आरएल्डी भी हमारा साथ छोड़ने मे लगा हुआ है, इंडिया गठबंधन मे 28 पार्टिया थी, महज 2 पार्टि घटी हैँ इससे कुछ प्रभाव पड़ने वाला नहीं हैँ वही उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कहा कि देश की 74 प्रतिशत आबादी आदिवासी, पिछड़ी और गरीब सवर्ण के लोगों की है. ये लोग परेशान हैं, इन्हें न तो रोजगार मिल रहा है और न ही इनमें से कोई उद्योगपति बन सकता है. भाजपा की मोदी सरकार ने अपने लोगों को देश के पूरे संसाधन पर कब्जा दे दिया है।
तानाखार मे कार्यक्रम के बाद पोड़ी उपरोड़ा बस स्टैंड मे भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा राहुल गाँधी का जमकर स्वागत किया गया, इस बिच कार्यकर्ता के साथ साथ सैकड़ो कि संख्या मे जनता राहुल गाँधी को देखने उमड़ पड़े, वही युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने नेतृत्व निभाई, जिसमे आदिवासी कांग्रेस प्रदेश सचिव राजवर्धन सिंह ,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत कंवर, अशोक मिश्रा, सूरज यादव ब्लाक अध्यक्ष, अनिल श्रीवास, शिवा जैसवाल अन्य उपस्थित रहे।