श्री विश्वकर्मा लोहार समाज आष्टा धूमधाम से मनाएगा भगवान श्री विश्वकर्मा जी का प्रकट उत्सव : NN81

Notification

×

Iklan

श्री विश्वकर्मा लोहार समाज आष्टा धूमधाम से मनाएगा भगवान श्री विश्वकर्मा जी का प्रकट उत्सव : NN81

21/02/2024 | फ़रवरी 21, 2024 Last Updated 2024-02-21T11:18:16Z
    Share on

 *श्री विश्वकर्मा लोहार समाज आष्टा धूमधाम से मनाएगा भगवान श्री विश्वकर्मा जी का प्रकट उत्सव*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



आष्टा दिनांक 22 फरवरी को संपूर्ण सृष्टि के रचेयता आदिदेव शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा का प्रकट उत्सव है श्री विश्वकर्मा लोहार समाज बड़े धूमधाम से उत्सव मनाने की तैयारी में है समाज के अध्यक्ष लखन विश्वकर्मा एवं समिति अध्यक्ष राजबहादुर विश्वकर्मा ने बताया कि भगवान श्री विश्वकर्मा जी का प्रकट उत्सव कालोनी चौराहा कन्नौद रोड स्थित गीतांजलि गार्डन में बड़ी धूमधाम से मनाया जावेगा आयोजन में भगवान श्री विश्वकर्मा जी उत्सव हवन, पूजन, महाआरती के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, अतिथि सम्मान के साथ ही समाज के उच्च श्रेणी से अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जावेगा! साथ ही समिति द्वारा सामाजिक सहयोग से 2 कन्याओं का निशुल्क विवाह भी संपन्न होगा!