*दहेज प्रथा व चरण पूजन पर श्री भाटी सा की सराहनी पहले*
*रिपोर्टर जितेंद्र सोलंकी आष्टा जिला सीहोर*
17 फरवरी को ग्राम मेहतवाड़ा में श्री राम मंदिर समिति द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया समिति के अध्यक्ष श्री फतेह सिंह भगत जी ने बताया श्री राम मंदिर में 11 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी द्वारा कन्या व जमाई सा के पर पूजन की परंपरा चालू कराई गई यहां परंपरा किसी कारण वर्ष कहीं वर्षों से लुप्त हो गई थी जिसे श्री भाटी सा ने अपने बड़वा सा श्री दुर्गा सिंह अजमेर राजस्थान से राय शुमारी कर पुनः चालू करवाई श्री भाटी ने विवाह समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से चर्चा कर पेर पूजन प्रथा चालू करवाने का निवेदन किया था जिसे समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने मान्य कर पं.सतीश दुबे ने मंत्र उपचार के साथ विधि विधान से इस प्रथा को चालू करवाया गया
साथ ही कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने अपनी दो भांजियों की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करवा कर दहेज प्रथा का विरोध करते हुए पूर्णता से दहेज प्रथा बंद करने व समाज को नई दिशा देने के उद्देश्य से अपने समाधि श्री बलवान सिंह डॉक्टर, श्री जगन्नाथ सिंह पिपलिया बक्सू व श्री इंदर सिंह, श्री बहादुर सिंह सरपंच मावरखेड़ी से आगरे किया था कि मैं अपनी भांजियों की शादी में दहेज प्रथा पूर्णता से बंद कर दहेज में सिर्फ रामचरित्र मानस ही आपको प्रदान करूंगा ताकि समाज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श पर चले व आगे चलकर समाज कन्या को बोझ ना समझे श्री भाटी के समधियों ने इस बात को सहजता से मानते हुए समाज को नई दिशा देने में सहयोग प्रदान किया है
श्री भाटी ने अपने समधियों को बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद देते हुए आगे समाज सुधार में सहयोग प्रदान करते रहने कि आशा की है कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी की दोनों ही शुरुआत के लिए वरिष्ठ समाज सेवक ठा.भीम सिंह मास्टर साहब, कमल सिंह पहलवान, सज्जन सिंह, विक्रम सिंह, फूल सिंह,सुरेंद्र सिंह पडीयार ने सराहना करते हुए श्री भाटी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन कुंवर भीष्म सिंह उमठ पप्पू डॉक्टर जी ने किया