लोकेशन - नैनपुर
10/02/24
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
स्लग - नैनपुर जनपद की सभी पंचायतो में सरपंच जनपद सहित पंचायतो में करेंगे तालाबंदी और हड़ताल
एंकर - नैनपुर जनपद की सभी पंचायतों में 2 वर्षो से मनरेगा के नए कार्य स्वीकृत न होने से सरपंच नाराज एक सप्ताह बाद सभी सरपंच जनपद पंचायत सहित सभी पंचायतों में ताला बंद कर हड़ताल
व्ही ओ - जनपद पंचायत नैनपुर के अंतर्गत 74 पंचायत आती है जिसका निर्वाचन हुए लगभग 2 वर्ष पूर्ण हो चुके है। लेकिन ग्राम पंचायत में लगभग 2 वर्षों से मनरेगा योजना से कोई भी नए कार्य स्वीकृत नहीं किए गए। जिससे ग्राम की जनता ग्राम सरपंच से नाराज है। चुनाव के दौरान एक प्रतिनिधि से सड़क, पानी, बिजली, ग्रेवल सडक, खेत तालाब, कपिलधारा कुआ, पेयजल कुआ, पशुशेड भूमि, आदि योजना की मांग ग्राम सभा में की जाती है। सरपंच के द्वारा ग्राम सभा में जनता के समय पर प्रस्ताव कर लिए जाते हैं परंतु संबंधित विभाग अधिकारी प्रस्तावों में टी.एस. स्वीकृति में अमल करने में आनाकानी करते हैं। ऐसे में सरपंच जनता को योजनाओं का लाभ देने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। इसके पूर्व भी सरपंच द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण आज नैनपुर जनपद के सभी पंचायत के सरपंचो ने जनपद पंचायत में एकत्रित होकर एक बैठक कर निर्णय लिया की एक सप्ताह में यदि स्वीकृति नहीं मिलती है तो जनपद पंचायत सहित सभी 74 पंचायत में ताला बंद कर हड़ताल की जाएगी
बाइट - प्रदीप परस्ते सरपंच ग्राम पंचायत चिचोली
बाइट - श्रीमती उर्मिला सिंह उइके सरपंच ग्राम पंचायत परसवाड़ा