न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
पत्रकार संघर्ष समिति की कार्यकारिणी गठित
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से पत्रकार साथियों के हितों के लिए स्थानीय स्तर पर आज सभी साथियों के द्वारा दिनांक 17 फरवरी को दोपहर 12:00 स्थानीय सर्किट हाउस गुना में पत्रकार संघर्ष समिति संगठन की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में उपस्थित सभी साथियों की पूर्ण सहमति से इस संगठन का नाम पत्रकार संघर्ष समिति किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया पिछली बैठक में तय किए गए एजेंट के अनुसार आज संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया सर्व सम्मानित से वरिष्ठ पत्रकार कमल जी काक को अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा जी को कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र जी पाठक को महासचिव राजेश जी माथुर व पंकज जी शर्मा को उपाध्यक्ष अतुल जी शर्मा वह यशवंत जी यादव को सचिन किशन कश्यप वह गोलू सेन महासचिव शाका नामदेव। (मोहन) व बालवीर योगी जी को संयुक्त सचिन जाहिद खान को कोषाध्यक्ष और सौरभ जैन को कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मंडल व पांच सदस्यों की मार्गदर्शक समिति भी बनाई गई
विशेष आमंत्रित सदस्य मंडल में प्रशांत जी शर्मा वह मार्गदर्शक समिति में वरिष्ठ पत्रकार साथी राजकुमार सिंह कुशवाहा को सदस्य मंडल में प्रशांत जी शर्मा व मार्गदर्शन समिति वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार कुशवाहा को सदस्य नियुक्त किया गया शेष चार चार पद रिक्त रखे गए हैं कार्यकारिणी गठन के पश्चात नवयुक्त अध्यक्ष कमल का के निर्देश सन बा सभी साथियों की सहमति से अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई इस महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी साथियों को संगठन के प्रति संपन्न एकता पत्रकारों के हितों के लिए एकजुट रहने वाला प्रयास की शपथ दिलाई गई