नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
मंडला कलेक्टर के द्वारा ग्राम पंचायत टाटरी सचिव हुए सम्मानित
जनपद पंचायत नैनपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टाटरी में पदस्थ सचिव के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर मंडला कलेक्टर सलोनी सिडाना के द्वारा सम्मानित किया गया कुशल कार्य के लिए सचिव को सम्मानित किया गया मंडला विधान सभा निर्वाचन 2023 में मतदान कर्मियों के लिए भोजन व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवं मतदाता का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु पंचायत द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को आज दिनाॅंक 30/01/2024 को योजना भवन मण्डला में कलेक्टर महोदया श्रीमती सलोनी सिडाना के द्वारा सम्मानित किया गया। नैनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टाटरी के पंचायत सचिव शत्रुघ्न पड़वार को चुनाव में बेहतर कार्य करने एवं प्रशासन को सहयोग करने के लिए सम्मान प्रशस्ति-पत्र दिया किया गया है। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।