पोड़ी उपरोड़ा मे चल रहा मनमाने ढंग से राखड़ कि पटिंग, कई पेड हो रहे बर्बाद व कुछ किसानो कि जमीन हो रहि प्रभावित : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी उपरोड़ा मे चल रहा मनमाने ढंग से राखड़ कि पटिंग, कई पेड हो रहे बर्बाद व कुछ किसानो कि जमीन हो रहि प्रभावित : NN81

01/02/2024 | February 01, 2024 Last Updated 2024-02-01T06:32:30Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


पोड़ी उपरोड़ा मे चल रहा मनमाने ढंग से राखड़ कि पटिंग, कई पेड हो रहे बर्बाद व कुछ किसानो कि जमीन हो रहि प्रभावित। 



पोड़ी उपरोड़ा मे एक निजी जमीन पर स्थानीय प्रसासन के बिना अनुमति भारी मात्रा मे राख़ड़ पटिंग कि जा रहि, जिससे आस पास के किसानो कि जमीन भी प्रभावित हो रहि साथ ही नाले के साथ साथ शासकीय जमीन कों भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा, स्थानीय लोगो ने इसका काफ़ी विरोध किया बावजूद इसके राखड़ पटिंग भारी मात्रा मे जारी है। 


दरसल पोड़ी उपरोड़ा मे कटघोरा जाने वाले मार्ग से लगे नाले के समीप किसी पटवारी के नाम 5 एकड़ जमीन है, जो कि नेशनल हाइवे बनने के बाद वह जमीन काफ़ी निचे चली गई जिसकी पटिंग के लिए जमीन मालिक द्वारा राखड़ मंगाक़र डंप कराया जा रहा, राखड़ डंप करने के लिए प्रसासन ने विषेस नियमावली निर्धारित कि है लेकिन प्रसासन के आँखो मे धूल झोकते हुए बिना स्थानीय प्रसासन के सुचना धड़ल्ले से यह कारनामे जारी है। 


*किसानो कि क़ृषि भूमि हो रहि प्रभावित*


भारी मात्रा के राखड़ पटिंग से कुछ किसानो कि क़ृषि योग्य भूमि प्रभावित हो रहि है किसान सम्बोध, जीवन, सिरपाल मांझी द्वारा उनके जमीन मे धान व हिरवा का बोआई प्रत्येक वर्ष किया जाता है वही उसके कुछ ही दुरी पर स्टाप डेम बना हुआ है, अगर सही मानक अनुरूप राखड़ के रखाव व व्यवस्थित नहीं किये गए तो भविष्य मे किसानो के क़ृषि योग्य जमीन बंजर मे तब्दील हो जाएगी,


*सीमांकन के आधार पर नहीं कि जा रहि राखड़ पटिंग*



किसानो का कहना है कि जमीन मालिक पटवारी द्वारा राखड़ पटिंग सीमांकन के आधार पर नहीं कि जा रहि बल्कि मनमानी ढंग से शासकीय भुमि पर भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा वही दर्जनों कि संख्या मे पेड़ो का भी नाश किया जा रहा, ना ही ग्राम पंचायत सरपंच कों इसकी खबर है ना ही स्थानीय प्रसासन कों, कुल मिलाकर शासन प्रसासन कि आँखो मे धूल झोकते हुए यह कार्य जारी है।


*ग्रामीणों ने दी प्रसासन कों सुचना*


ग्रामीणों कि सुचना पर मौके पर तहसीलदार, नयाब तहसीलदार पटवारी, द्वारा जांच कि गई जहाँ भारी अनियमितता पाई व राखड़ पटिंग क़र रहे व्यक्ति कों जमकर फटकार लगाई गई, राखड़ डंप मे पेड़ो के हो रहे नुकसान व राखड़ पटिंग करने के noc दस्तावेज देखे गए,  तहसीलदार ने आसपास के किसानो कि जमीन प्रभावित होने व स्थानीय प्रसासन कों सुचना नहीं दिए जाने कों लेक़र नाराजगी जताई, वही सीमांकन के आधार पर राखड़ पटिंग न करते हुए मनमाने ढंग से पटिंग किये जाने पर उचित कार्यवाही करने कि बात कही।