खबर सीहोर : NN81

Notification

×

Iklan

खबर सीहोर : NN81

14/02/2024 | February 14, 2024 Last Updated 2024-02-14T11:23:50Z
    Share on

 हठयोग में आने वाली धूनी तपस्या संत श्री महंत दीपक दास त्यागी जी महाराज  एवं उन्हें की कृपा पात्र श्री राम भूषण दास त्यागी जी महाराज द्वारा


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 





हठयोग में आने वाली धूनी तपस्या अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम आष्टा में विराजित अखिल भारतीय पंच तेरा भाई त्यागी संप्रदाय के संत श्री महंत दीपक दास त्यागी जी महाराज  एवं उन्हें की कृपा पात्र श्री राम भूषण दास त्यागी जी महाराज 4 महीने तक चलने वाली इस तपस्या को बसंत पंचमी से आरंभ हो चुकी है 42° से 43° में जब लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं जब इस तपस्या को अनवरत 4 महीने किया जाता है चिलचिलाती धूप में जहां एक मिनट भी बाहर बैठना मुश्किल होता है वहां यह संत दो-दो घंटे तक गौ माता की गोबर के कांडों को आसपास लगाकर खुले आसमान के नीचे तपस्या करते हैं जनकल्याण के लिए करते हैं हठयोगी में आने वाली है तपस्या 18 साल की होती है जिसमें अलग-अलग प्रकार की साधनाएं होती हैं अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम में यह धूनी तपस्या अनवरत 4 चलेगी