*संगीत से जीवन में सकारात्मक विचार आते है :- कैलाश परमार*
*बसंत पंचमी पर्व पर किया श्रीराम श्रीवादी का सम्मान*
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा :- बसंत पंचमी सृजन धर्मियों का पर्व है। ऋतुराज बसंत का आगमन सभी कलाकारों के मन में उत्साह पैदा कर देता है। संगीत से जीवन में सकारात्मक विचार आते है। जब जीवन में नकारात्मक विचार आए तब संगीत सुनना चाहिए। संगीत से सकारात्मक विचार आते है। हमारे क्षेत्र के शास्त्रीय संगीत शिक्षक और प्रसिद्ध कवि एवं भजन गायक राम श्रीवादी के घर आकर हमेशा ऐसा लगता है जैसे मां शारदे के मंदिर में प्रवेश किया हो।
उनका घर एक आश्रम की तरह है, जहां परंपरागत गुरु शिष्य परंपरा के दर्शन होते है। श्रीवादी जी के शिष्य देश-विदेश में अपनी धाक जमा रहे हैं, उनकी बिटिया कौशिकी भी उच्च स्तर की नृत्यांगना है। जो बढ़ चढ़कर अपने पिता की प्रशिक्षण कार्य में सहयोग देती है । मैं मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस पर सभी कलाकारों को बधाई देता हूँ । यह बात पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव कैलाश परमार ने भजन गायक राम श्रीवादी के आश्रम पर स्थित सरस्वती पूजब समारोह में कही । उन्होंने अपने साथी पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, नरेंद्र कुशवाह,सुनील प्रगति, सुनील कचनेरिया एडवोकेट, सवाई सिंह ठाकुर, कृपाल सिंह ठाकुर, विनोद परिहार शिक्षक
आदि के साथ श्रीवादी आश्रम में मां सरस्वती की पूजन अर्चना की साथ ही भजन गुरु राम श्रीवादी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।