इंडिया बाई मोटरसाइकिल बाइकर्स निकले भारत की प्राकृतिक छटा देखने : NN81

Notification

×

Iklan

इंडिया बाई मोटरसाइकिल बाइकर्स निकले भारत की प्राकृतिक छटा देखने : NN81

06/02/2024 | February 06, 2024 Last Updated 2024-02-06T08:59:42Z
    Share on

 लोकेशन - नैनपुर

संवाददाता - सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


    इंडिया बाई मोटरसाइकिल बाइकर्स निकले भारत की प्राकृतिक छटा देखने 



एंकर - नैनपुर में कुछ देर रुके इंडिया बाई मोटरसाइकिल वाइकर्स से हुई मुलाकात में टीम लीडर रवि वर्मा से चर्चा में उनके द्वारा बताया गया की हमारा मकसद विदेशी सैलानियों को एक अलग तरह से भारत का भ्रमण करा कर यहां अलग अलग स्टेट्स की संस्कृति से ,वहां की आवो हवा से ,वहां की प्राकृतिक छटा से अवगत करा कराना है।उसी कड़ी में हमने इन बाइकर्स को बाई रोड नासिक से गोवा तक   अलग अलग राज्यों का भ्रमण कार्यक्रम रखा और इसमें सोलह(16)  अमेरिकन मोटरसाइकिल चालकों के साथ  भ्रमण पर निकले। हम नाशिक से आ रहे हैं और अब मध्यप्रदेश की पावन धरा में प्रवेश कर यहां की प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन कराते हुए मंडला जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के लिए जा रहें जो यहां की सबसे खूब सूरत जगह हे।आपने कहा कि मध्यप्रदेश के लोग दिल से भी अच्छे हैं सहयोग की भावना रखते हैं।और में यहां आता रहता हूं साथ ही वाइल्ड लाइफ के लिए भी फोटो ग्राफी करता रहता हूं। हम सभी मध्यप्रदेश वासियों का दिल से आभार करते हैं।हमारा भ्रमण नासिक से शुरू हुआ हे जो ओरंगावाद,अजंता,नागपुर,कान्हा राष्ट्रीयनेशनलपार्क,सांची,आगरा,जयपुर,बीकानेर, जैसलमेर, सेमयुडुयूज,जोधपुर ,उदयपुर, पालनपुर,रनफकछ,डोलाबिरा, करोड़ा,सफूतारा,गोवा में समापन होगा यह कार्यक्रम तीस दिनों का हे हमारा मकसत है हम छः स्टेट्स होते हुए 6000 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे।हमारा उद्देश्य भारत को अच्छी अच्छी चीजें दिखाने और  वहां की संस्कृति से परिचय कराना हे।

     इस इंडिया बाई मोटरसाइकिल की टीम को रवि वर्मा और संदीप कावड़े लीड कर रहे हैं जिसमे दो एंबुलेंस,तीन सपोर्टिंग  मोटर साइकिल, हिमाचल की मेकेनिक टीम साथ में है।

वाइट - रवि वर्मा टीम लीडर