घुमानीडांड के पास अज्ञात वाहन कि चपेट मे आये दो बाईक सवार जिसमे एक कि मौत, दूसरा जिला चिकित्सालय रिफर : NN81

Notification

×

Iklan

घुमानीडांड के पास अज्ञात वाहन कि चपेट मे आये दो बाईक सवार जिसमे एक कि मौत, दूसरा जिला चिकित्सालय रिफर : NN81

21/02/2024 | फ़रवरी 21, 2024 Last Updated 2024-02-21T13:40:37Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


घुमानीडांड के पास अज्ञात वाहन कि चपेट मे आये दो बाईक सवार जिसमे एक कि मौत, दूसरा जिला चिकित्सालय रिफर। 



बीते दिनों शाम 6 बजे करीब घुमानी डांड तान नदी के पास बाईक मे सवार दो युवक दुर्घटना ग्रसित हो गए वाहन अज्ञात हैँ,


दरअसल बांगो थाना अंतर्गत ग्राम घुमानी डांड मे अज्ञात वाहन ने बाईक मे जवार दो युवकों को अपने चपेट ले लिए, बाईक क्रमांक mp19 mf9670 हैँ जहाँ युवकों कि सिनाखती नहीं हुई थी,


स्थानीय लोगो ने 112 कि मदद से समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ एक कि मृत्यु हो गई वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया  खबर लिखें जाने तक युवकों कि पहचान नहीं कि गई थी फिलहाल पुलिस मर्ग क्रमांक 19/24 धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया हैँ।