विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन अनुविभागीय अधिकारी का जन्मदिन पौधे लगाकर मनाया गया
गंजबासौदा पंचतत्व संरक्षण समिति ने लाल परेड ग्राउंड में आज सुबह 9:00 बजे सिल्वर ओक पौधों का रोपण किया समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी ने पहले अनुविभागीय अधिकारी विजय राय का तिलक कर पुष्प माला पहनाई फिर समिति के सभी सदस्यों ने मिठाई खिलाकर शाल श्रीफल देकर जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई दी अनु विभागीय अधिकारी विजय राय ने जन्मदिन के उपलक्ष में 150 फीट दीवाल पर जाली लगवा कर पंचतत्व के सिल्वर ओके 5 फीट साइज के 14 पौधे सभी के साथ रोपण किये
पानी डालने की जवाबदारी नगर पालिका ने ली अनुविभागीय अधिकारी विजय राय ने कहा समिति को जहां भी पौधे लगाने हो वह हमेशा उनके साथ है सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने पंचतत्व के साथ इसी तरह सहयोग देने का आश्वासन दिया