विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन अवैध विस्फोटक मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गंजबासौदा हरदा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद लगातार प्रशासन द्वारा दुकान फैक्ट्री गोदाम की जांच पड़ताल तेजी से चल रही है आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पटाका दुकान घरों गोदाम फैक्ट्री पर जांच की जा रही है साथी पुलिस प्रशासन ने कुछ दुकानों को सील किया और उन पर कार्रवाई की इसके साथ आसपास के क्षेत्रो में भी बड़े अवैध विस्फोटक मिले हैं बताया गया है कि तयोदा थाना अंतर्गत करवाई ग्राम मुडरी में करीब 200 किलो विस्फोटक सामग्री अवैध रूप में पकड़ी गई है जिसको प्रशासनिक अधिकारियों ने जप्त कर उन पर प्रकरण बनाया गया
एसडीएम विजय राय ने बताया जब कार्रवाई चल रही थी तो सब इनकार कर रहे थे कि कोई विस्फोटक नहीं है जब बारीकी से जांच की गई तो अवैध विस्फोटक पदार्थ मिले एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया की पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन में कार्यवाही जारी है बड़ी मात्रा में अवैध रूप से विस्फोटक जप्त करने की कार्यवाही में एसडीएम विजय राय तहसीलदार अवधेश यादव थाना प्रभारी उप निरीक्षक आदि लोग शामिल थे