अवैध विस्फोटक मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध विस्फोटक मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

09/02/2024 | February 09, 2024 Last Updated 2024-02-09T07:37:50Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन अवैध विस्फोटक मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार



गंजबासौदा हरदा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद लगातार प्रशासन द्वारा दुकान फैक्ट्री गोदाम   की जांच पड़ताल तेजी से चल रही है आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पटाका दुकान घरों गोदाम फैक्ट्री पर जांच की जा रही है साथी पुलिस प्रशासन ने कुछ दुकानों को सील किया और उन पर कार्रवाई की इसके साथ आसपास के क्षेत्रो में भी बड़े  अवैध विस्फोटक मिले हैं बताया गया है कि तयोदा थाना अंतर्गत करवाई ग्राम मुडरी में करीब 200 किलो विस्फोटक सामग्री अवैध रूप में पकड़ी गई है जिसको प्रशासनिक अधिकारियों ने जप्त कर उन पर प्रकरण बनाया गया


  एसडीएम विजय राय ने  बताया जब कार्रवाई चल रही थी तो सब इनकार कर रहे थे कि कोई विस्फोटक नहीं है जब बारीकी से  जांच की गई तो अवैध विस्फोटक पदार्थ मिले एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया की पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन में कार्यवाही जारी है बड़ी मात्रा में अवैध रूप से विस्फोटक जप्त करने की कार्यवाही में एसडीएम विजय राय तहसीलदार अवधेश यादव थाना प्रभारी उप निरीक्षक आदि लोग शामिल थे