ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब, ठेकेदार गुर्गों से करवा रहा मेले में बिक्री एवं गांव -गांव सप्लाई : NN81

Notification

×

Iklan

ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब, ठेकेदार गुर्गों से करवा रहा मेले में बिक्री एवं गांव -गांव सप्लाई : NN81

04/02/2024 | फ़रवरी 04, 2024 Last Updated 2024-02-04T05:26:40Z
    Share on

 ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब, ठेकेदार गुर्गों से करवा रहा मेले में बिक्री एवं गांव -गांव सप्लाई



मंडला -बम्हनी थाना अन्तर्गत ग्राम घटिया में धार्मिक चित्रराही माता मेला का अनेकों वर्षो से आयोजन किया जा रहा है जंहा लाखों की संख्या में दर्शालू घूमने के लिए आते हैं। किन्तु शराब ठेकेदार के गुर्गे द्वारा मेला में अवैध शराब की बिक्री करवाई जा रही थी जिसे गांव के जागरूक लोगों द्वारा जप्त कर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई यह जानकर गुर्गे शराब की पेटी व बिना नंबर की मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।


सूचना मिलते ही नवागत टीआई मेडम अपने दल बल के साथ पहुंचकर गाड़ी व शराब को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया वंही ग्रामवासियों का कहना है कि ठेकेदार गांव -गांव शराब की अवैध सप्लाई व विक्री कराई जा रही है।