खबर: कानपुर में घंटाघर और रामादेवी सहित कई चौराहे होंगे ई रिक्शा फ्री।
कानपुर में टाटमिल, घंटाघर व रामादेवी चौराहा होंगे ई-रिक्शा फ्री। दक्षिण से आने वाले ई-रिक्शे बाकरगंज तक सवारियां छोड़ेंगे। नियम तोड़ने वाले ई-रिक्शा जब्त किए जाएंगे। जब्त रिक्शों को रखने के लिए जाजमऊ में जगह देखी गई है। छह माह में जब्त ई-रिक्शा न छुड़ाने पर नीलामी होगी। यह निर्देश स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में दिए गए।मंडलायुक्त अमित गुप्ता व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में चिन्हित किए गए प्रमुख 14 चौराहों व प्वाइंटों को सुधारने के लिए लोकल कमेटी की ओर से मंडलायुक्त को सुझाव पेश किए गए। मंडलायुक्त ने केडीए व जिला प्रशासन से प्राइवेट बसों की पार्किंग के लिए जगह का चयन कर नगर निगम को लीज पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में पांच स्थानों को बस अड्डे के लिए देखा गया है। साथ ही फजलगंज पर भी जगह तलाशी जा रही है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि अवैध ई-रिक्शा व टेंपों स्टैंड किसी भी दशा में संचालित नहीं होने चाहिए।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर