Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जं0 द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, जिसके कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर नाजायज देसी व एक जिन्दा कारतूस बरामद : NN81

 *सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जं0 द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, जिसके कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर नाजायज देसी व एक जिन्दा कारतूस बरामद*...



श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग आगरा महोदय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी मथुरा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 06.03.2024 को प्लेटफार्म नं0 01 पर दिल्ली साइड बनी स्वचालित सीढियो के पास स्केनर मशीन पर अभि0 को गिरफ्तार किया गया  । जिसके कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर नाजायज देसी व एक जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। 

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*

1. अजय पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम भिलोखरी थाना हाथरस जं0 जनपद हाथरस उम्र 39 वर्ष

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*

दिनांक 06.03.2024 प्लेटफार्म नं0 01 पर दिल्ली साइड बनी स्वचालित सीढियो के पास स्केनर मशीन पररेलवे स्टेशन मथुरा जं0 


*बरामदगी का विवरण*

एक तमंचा 315 वोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर


*पूँछताछ विवरण*

पूँछताछ करने पर गिरफ्तारअभियुक्तगणने बताया कि में हाथरस से पलवल काम की तलाश में जा रह था गाव में रंजिस होने के कारण में अपने साथ यह तमंचा रखता हूँ ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं विशेष सहयोग करने वाली टीम*

1. उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा थाना जीआरपी मथुरा जं0

2. उ0नि0 हरिपाल सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0

3. है0कां0 धर्मेन्द्र तोमर थाना जीआरपी मथुरा जं0

4. हे0का0 किशन सिंह  आरपीएफ मथुरा जं0

5. है0का0 आशुतोष थाना जीआरपी मथुरा जं0

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes