छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- पाली विकास खंड के प्रा. शा. ढेढ़ीकुआ के प्रधान पाठक निलंबित, किराया के शिक्षक रखे थे शाला मे, कलेक्टर ने की कार्यवाही
बच्चों की सुव्यवस्थित शिक्षा-दीक्षा सुनिश्चित कर उन्हें कल का जिम्मेदार नागरिक बनाने की शपथ लेने वाला सरकारी शिक्षक खुद कितना लापरवाह है, इस मामले से पता चलता है। एक प्राइमरी स्कूल में ऐसा प्रधान पाठक भी कार्यरत है, जो अपने दायित्व से मुंह मोड़कर महीनों गायब रहता। इस बीच बच्चों को पढ़ाने उसने किराए पर एक टीचर रख दिया। इस लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता रहा। उनके भविष्य से इस तरह खिलवाड़ होता देख पालक आक्रोशित हो गए और उन्होंने स्कूल में ताला जड़कर अपना गुस्सा जताया। मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के जरिए जिला प्रशासन तक पहुंची। जांच में सच्चाई जाहिर होते ही कार्यवाही की गाज गिरी और कलेक्टर ने उस लापरवाह प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शासकीय प्राथमिक स्कूल में किराए पर टीचर रख मनमानी करने वाले इस लापरवाह प्रधान पाठक का मामला पाली ब्लॉक का है। ब्लॉक में संचालित प्राथमिक स्कूल टेढ़ीकुआं में शंकरदास मानिकपुरी प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। स्कूल में प्रधान पाठक के अलावा एक अन्य शिक्षक की भी पदस्थापना है। लेकिन दोनों ही शिक्षक अधिकांश दिन स्कूल से नदारद रहते हैं। आए दिन प्रधान पाठक व शिक्षक के गायब रहने की शिकायत पूर्व में ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से की थी। जिसके बाद कुछ दिन तो सब ठीक रहा और शिक्षक समय पर आते रहे। पर अपनी आदत के अनुरूप मामला शांत पड़ते ही वे फिर से वही लापरवाही दोहराने लगे। जिससे नाराज ग्रामीणों द्वारा स्कूल में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए टीम को निरीक्षण के लिए भेजा। मीडिया में आने के बाद मामले की जानकारी कलेक्टर अजीत वसंत को मिली और उन्होंने शिक्षा विभाग को जांच के आदेश दिए। जांच में पता चला कि स्कूल के प्रधान पाठक शंकरदास मानिकपुरी बिना किसी सूचना के कई-कई दिनों तक स्कूल नही पहुंचता। इसके साथ ही प्रधान पाठक ने अनाधिकृत तरीके से एक बाहरी व्यक्ति को बच्चों को पढ़ाने के लिए किराये पर रख रखा है। जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद बीईओं द्वारा जांच रिपोर्ट कलेक्टर अजीत वसंत के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रधान पाठक शंकरदास मानिकपुरी को सस्पेंड कर दिया है।
सुधर जाएं नहीं तो सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहें
कलेक्टर श्री वसंत ने शिक्षकीय कार्य में मनमानी करने वालों को साफ चेतावनी दी है कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा। स्कूल समय में स्कूल से नदारद रहने वाले और शिक्षकीय कार्य में मनमानी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा और कड़ी कार्यवाही होगी।