*सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जं0*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा श्रीमान आदित्य लांग्हे के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 12.03.2024 को प्लेट फार्म नं0 01 पर पार्सल के आगे बनी टीन सैड रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन को बरामद किया गया ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. नारायन सिंह पुत्र जगदीश नि0 कमला नगर कौसी कलाँ उम्र करीब 28
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
दिनांक 12.03.2024 को प्लेट फार्म नं0 01 पर पार्सल के आगे बनी टीन सैड के आगे रेलवे स्टेशन मथुरा जं0
*बरामदगी का विवरण*
1. अभियुक्त नारायन सिंह पुत्र जगदीश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल नोकिया TA 1034 की पैड रंग काला वरामद ।
*अनावरित अभियोग –*
1. मु0अ0स0 438/23 धारा 379,411 भा0द0वि0थाना जीआरपी मथुरा जक्शन
*पूछताछ विवरण*
पूँछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि मै ट्रेनो व रेलवे स्टेशनो पर आने जाने वाले यात्रियो के मोबाइल, पर्स आदि की चोरी कर लेता हूँ । साहब मैने करीब 3 महीने पहले चलती ट्रेन बान्द्रा टर्मिनल सु0फा0 एक्स0 ऐसी कोच से आसमानी रंग का एक बैग चोरी किया था जिसमे करीब 10 हजार रुपये,कुछ कार्ड, चार्जर,मेकअप का सामानआदि सामान तथा यह की पेड मोबाइल फोन नोकिया रंग काला मिला था।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं विशेष सहयोग करने वाली टीम*
1. उ0नि0 सोनू शर्माथाना जीआरपी मथुरा जं0
2. का0 जगमोहन थाना जीआरपी मथुरा जं0