आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान : NN81

Notification

×

Iklan

आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान : NN81

12/03/2024 | मार्च 12, 2024 Last Updated 2024-03-12T15:37:06Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा


स्लगन--- आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान।



सिरोंज नगर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी दिन प्रतिदिन हो रही है वार्ड क्रमांक 6,7 व 11 में सबसे अधिक संख्या में कुत्ते देखे जा रहे हैं नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा कुत्तों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण वह आपस में झुंड बनाकर इधर-उधर घूमते हैं छात्र-छात्राओं में भय रहता है कहीं हमारे ऊपर वार न कर दें इसी परेशानी के चलते कई विद्यालय के बच्चे रास्ता बदलकर अन्य रास्ते से अपने पेपर देने जाते हैं वही हम महिलाओं की बात करें तो आवारा कुत्तों से परेशान है वह मंदिर जाती हैं तो झुंड बनाकर यह पीछे पड़ जाते हैं इससे नगर में बड़ी दिक्कत है नगर में रिटायर शिक्षक सादिक खान ने अनुविभागीय अधिकारी नगर पालिका सीएमओ से मांग की है कि आवारा कुत्तों के आतंक पर अंकुश लगाया जाए।