Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

प्रातःस्मरणीय, परमहंस श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज के 104 वाॅ अवतरण दिवस पर श्री बालीपुरधाम में ब्राह्मणों एवम ब्राह्मणीयो द्वारा गायत्री जाप किया : NN81

 ,प्रातःस्मरणीय, परमहंस श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज के   104 वाॅ  अवतरण दिवस पर श्री बालीपुरधाम में  ब्राह्मणों एवम  ब्राह्मणीयो द्वारा गायत्री जाप किया ।


 श्रीदुर्गाअष्टोत्तरशतनाम स्त्रोत का पाठ  का वाचन भी किया ।

   मनावर 



परम पूजनीय श्री श्री 1000 से गजानन जी महाराज का इस चरवा उत्तरण दिवस 24 मार्च को मनाया जाएगा। इसके पूर्व 16 मार्च से गायत्री  जाप, सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा ,दुर्गा चालीसा का पाठ हो रहा है। श्री योगेश जी महाराज द्वारा दैनिक संध्या, जप, यज्ञ  कर रहे हैं। आचार्य बंटी महाराज, रवींद्र शुक्ला की उपस्थिति में वेदों मंत्रोच्चार से यज्ञ कर रहे हैं।



            श्री राम कथा के कथावाचक बनारस के आचार्य चन्द्रकान्त चतुर्वेदी ने मानस गंगा के प्रसंग में बताया  कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है ।मनुष्य  को हमेशा दया भाव रख कर जीवन जीना चाहिए ।मन को पवित्र रखना चाहिए ।किसी को खराब शब्द नहीं बोलना चाहिए। सोच समझ कर बोलने में ही फायदा है ।गलत शब्द महाभारत कर सकता है, इसलिए सभी को प्रेम पूर्वक बातें करना चाहिए ।श्री कृष्ण विवाह का प्रश्न सुनाया जैसे पंडित जी ने विवाह संपन्न कराया ।पूरा पंडाल कृष्णमय हो गया। गगन भेदी जयकारों से पंडाल गुंजित हो गया ।इस अवसर पर हल्दी से होली खेली गई । महिलाओं द्वारा विवाह के मंगल गीत गाए गए।  भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। दोनों प्रेम और समर्पण पर दोनो ही भावनाओ के फर्क को बड़ी बारीकी से श्रद्धालुओ तक पहुंचाया । उन्होंने आगे बताया कि श्री कृष्ण - रुक्मणी का प्रेम दुनिया में आदर्श है। आज का प्रेम स्वार्थ से परिपूर्ण है ।स्वार्थ  मे तन -मन और धन तीनों का ही नाश हो जाता है ।परिवार में भी परेशानी ज्यादा दिखाई देती है।  आचार्य जी ने नशा नहीं करने से धन की बचत देती है ।शरीर भी स्वस्थ और परिवार में भी खुशहाली का वातावरण निर्मित होता है।

 रात्रिकालीन भजन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, दुर्गा  चालिसा भी हो रहे है।   । । उक्त कार्यक्रम श्री योगेश जी महाराज एवं सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हो रहा है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री देवेंद्र शास्त्री खंडवा वाले का भी आगमन हुआ और श्री महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित आनंद स्वरूप मल्तारे अध्यक्ष विद्वत परिषद कर्मकांडी ब्राह्मणो की संस्था है ।रवि शर्मा आगन्तुक अतिथियों की व्यवस्था कर रहे हैं तथा गायत्री जी जाप का कार्य देख रहे हैं । खरगोन, सेंधवा, बड़वानी ,कुक्षी ,मनावर सभी शहरो के ब्राह्मण उपस्थित हुए। मोहन पंडित ,जगदीश पाटीदार, नवनीत पाटीदार, नरेंद्र सोलंकी द्वारा अन्य समितियो के कार्य कर रहे हैं। विश्वहिंदू परिषद   की ऋतु शर्मा ,पुष्पा पाटीदार ,अनीता सोनी, दीपिका सोनी द्वारा कथावाचक पंडित आचार्य बृजकान्त चतुर्वेदी का सम्मान किया गया है। उक्त जानकारी मुकेश मेहता सिंघाना ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes