अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार ने पत्थर फरसी से भरा ट्रक पकड़ा : NN81

Notification

×

Iklan

अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार ने पत्थर फरसी से भरा ट्रक पकड़ा : NN81

22/03/2024 | मार्च 22, 2024 Last Updated 2024-03-22T04:02:29Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा संवाददाता गजेंद्र औदिच्य 


स्लगन---- अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार ने पत्थर फरसी से भरा ट्रक पकड़ा।

अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार ने पत्थर फरसी से भरा ट्रक पकड़ा।




गंजबासौदा अनुविभागीय अधिकारी विजय राय तहसीलदार संदीप जयसवाल अतिरिक्त तहसीलदार वृत्त उदयपुर बासौदा चौकी प्रभारी बरेठ एवं हल्का पटवारी अन्य पटवारी के साथ ओचक भ्रमण के दौरान बरेठ ओवर ब्रिज के नीचे एक ट्रक पकड़ा गया जिसका नंबर है 097223जो मौके पर पत्थर फरसी से भरा हुआ पाया गया ट्रक को रोककर मौका स्थल पर पूछताछ की गई


ट्रक ड्राइवर इसरार खान पुत्र इस्लाम खान निवासी उदयपुर द्वारा पत्थर फरसी परिवहन संबंधी दस्तावेज अधिकारियों द्वारा मांगे गए मौका स्तर पर ड्राइवर द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध परिवहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया मौका स्तर से ट्रक जप्त कर अवैध परिवहन के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की गई ।