मथुरा
प्रकाश बैण्ड भरतपुर गेट मथुरा 16 बाल श्रमिको को किया रेस्क्यू
जनपद मथुरा में 6 मार्च को बैण्ड के साथ झाल उठाने वाले 16 बाल श्रमिको को लाइट के साथ चिन्हित किया गया। बाल श्रमिको का मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा द्वारा आयु परीक्षण की कार्यवाही अपनायी गई बाल श्रमिको द्वारा अवगत कराया गया कि वह प्रकाश बैण्ड भरतपुर गेट मथुरा के लिए काम कर रहे हैं। टीम ने इन बच्चों को रेस्क्यू कर उचित कार्यवाही करते हुए बताया के जनपद मैं टीम करेगी छानबीन रेस्क्यू टीम में एम एल पाल सहायक श्रमायुक्त,राजेश दीक्षित अध्यक्ष बाल कल्याण समिति,एस पी पाण्डेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं ए एच टी यू प्रभारी कर्मवीर सिंह मौजूद रहे।