सांसद ज्योत्सना महंत का 30 मार्च को सघन जनसंपर्क कार्यक्रम : NN81

Notification

×

Iklan

सांसद ज्योत्सना महंत का 30 मार्च को सघन जनसंपर्क कार्यक्रम : NN81

29/03/2024 | मार्च 29, 2024 Last Updated 2024-03-29T15:22:58Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 




सांसद ज्योत्सना महंत का 30 मार्च को सघन जनसंपर्क कार्यक्रम



कोरबा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा संसदीय क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। वे गांव-गांव में लोगों के बीच पहुंचकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने व पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकसभा से कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील कर रही हैं। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता सांसद से बड़ी आत्मीयता से मिल रहे हैं और उनके प्रति अपना विश्वास भी जता रहे हैं। लोगों के द्वारा सांसद को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया जा रहा है। सघन जनसंपर्क की कड़ी में ज्योत्सना महंत 30 मार्च, शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर सुबह 11 बजे से रहेंगी। उनके द्वारा ग्राम चुईया में सुबह 11 बजे, भटगांव 12 बजे, सरईपाली दोपहर1 बजे, परसाखोला दोपहर 2 बजे, मुड़धोआ 3 बजे, ग्राम रुकबहरी शाम 4 बजे, बेलाकछार शाम 5 बजे, ग्राम बेला में शाम 6 बजे, ग्राम दोंदरो में शाम 7 बजे जनसंपर्क किया जाएगा।