आष्टा पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी जगदीश मेवाड़ा पिता शंकरलाल मेवाडा उम्र 45 साल निवासी दलपतपुरा आष्टा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा पुलिस द्वारा 10 वर्षों से से फरार स्थाई वारंटी को दिनांक 26/03/2024 जगदीश मेवाड़ा पिता शंकरलाल मेवाडा उम्र 45 साल निवासी दलपतपुरा आष्टा को पकड़ा।
जिसमें मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी आष्टा, प्रधान आरक्षक 616 अशोक यादव , आर.739 शैलेंद्र चंद्रवंशी, आर.823 चेतन चौहान, चालक 09 हरिओम, सैनिक 152 रामसिंह की रही।