श्री विश्वकर्मा मंदिर मे संपन्न हुआ फाग महोत्सव।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। फाग का महीना शुरू होते ही सभी जगह मंदिरो मे फाग महोत्सव मनाये जा रहे है, आज श्रीविश्वकर्मा राधा कृष्ण मंदिर आष्टा मे श्री विश्वकर्मा समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। फाग महोत्सव मे श्री राधा कृष्ण जी एवं श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा के साथ मंदिर को भी सजाया गया।
सभी समाज जनों द्वारा फूलो एवं ग़ुलाल से होली खेली गई एवं आनंदमय नृत्य करते हुए एक दूसरे को रंग लगाया। बड़ी संख्या मे समाज के लोग फाग महोत्सव मे शामिल हुए और फूलो की होली का आनंद लिया तत्पश्चात भोजन प्रसादी भी ग्रहण की तथा बैठक आयोजित कर श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव के आय व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज समिति आष्टा के सभी पदाधिकारीगण, युवा संगठन के सभी सदस्यगण तथा सामाजिक बंधुजन बढ़ी संख्या मे उत्सव मे सम्मिलित हुए। अंत मे समाज अध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा ने फाग उत्सव मे सम्मिलित हुए सभी सामाजिक बंधुओ का आभार व्यक्त किया।