लोकसभा चुनाव को लेकर थांदला पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
न्यूज नेशन 81 जिला झाबुआ तहसील थांदला शांतिलाल डामोर
थांदला वर्तमान में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता लागू हो चुकी है लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पुर्ण रुप से सतर्क हो चुका है चुनाव को लेकर किसी प्रकार की कानुन व्यवस्था स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक पदमविलोचन शुक्ल के निर्देशन पर आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र राठी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत की अगुवाई में थांदला पुलिस द्वारा अस्पताल चौराहा से आजाद चौक सोनी गली , गांधी चौक , कुम्हार मोहल्ला , दीपमाला चौराहा,पिपली चौक तक पैदल फ्लेग मार्च किया गया