क्षेत्र मे भटक रहे विक्षिप्त व्यक्ति, बन रहे लोगो का खतरा, बांगो थाना प्रभारी ने उचित व्यवस्था करने कही बात : NN81

Notification

×

Iklan

क्षेत्र मे भटक रहे विक्षिप्त व्यक्ति, बन रहे लोगो का खतरा, बांगो थाना प्रभारी ने उचित व्यवस्था करने कही बात : NN81

11/03/2024 | मार्च 11, 2024 Last Updated 2024-03-11T06:12:28Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- क्षेत्र मे भटक रहे विक्षिप्त व्यक्ति, बन रहे लोगो का खतरा, बांगो थाना प्रभारी ने उचित व्यवस्था करने कही बात। 



पोड़ी उपरोड़ा, गुरसिया, चोटिया, जटगा जैसी क्षेत्रो में दिनों दिन मानसिक विक्षिप्तों की संख्या बढ़ रही है, जो लोगों के लिए खतरा भी बन रहे हैं। कुछ तो शांत रहते हैं लेकिन कुछ विक्षिप्त अचानक लोगों पर कभी कभी चिल्लाने लगते हैं या फिर मारने दौड़ते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही इनके परिजनों की तलाश कर उनके सुपुर्द करने कोई प्रयास कर रहे हैं।


सड़क किनारे किसी दुकानो के सामने या प्रतीक्षालय मे ये अपना डेरा जमाये रहते हैं ना ही इन्हे भूख प्यास कि चिंता रहती हैँ ना ही इन्हे कपड़ो कि फिर भी को कोई सज्जन इनकी मदद करने के लिए भोजन कपड़े आदि कि व्यवस्था कर दी जाती हैँ, पोड़ी मे भी एक मानसिक विक्षिप्त कई दिनों से देखे जा रहे हैँ जो कदम चौक के मुन्ना घर के पास अपना बोरिया बिस्तर लेकर डेरा जमाया हुआ है हालांकि किसी को यह नुकसान नही किया लेकिन महिलाये बच्चे इसे देखकर डरने लगते हैं क्युकी कभी तेज-तेज चिल्लाता तो कभी शांत रहता है और कई बार वाहन के सामने भी आ जाता हैं, इनकी हरकत से महिलाएं डरकर भागने लगती हैं। कई बार यह हाथ में पत्थर या अन्य वस्तुएं लेकर घूमते हैं। 



इन्हें परिजनों तक पहुंचाने या फिर इलाज को भेजने के लिए प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जाते हैं। हालांकि कोरबा मे संचालित अपना घर सेवा आश्रम मे ऐसे विक्षिप्त को शरण दिया जाता हैँ और उनकी देखभाल भी कई जाती हैँ, कई बार ऐदे व्यक्तियों को आश्रम मे भिजवाया गया हैँ  दरसल आश्रम तक इन्हे पहुंचाने के लिए भी कई कानूनी प्रक्रियाये हैं इस कारण सहयोगी इनकी मदद करने मे संकोच करते हैं, यदि इनको इलाज के लिए भेजा जाए या फिर परिजनों के सुपुर्द किया जाए, तो यह स्वस्थ हो सकते हैं। फिलहाल इनके लिए भी अपना घर सेवा आश्रम मे शरण मिल गई हैँ, 11 मार्च को बांगो थाना प्रभारी की मदद से कानूनी प्रक्रिया कर कोरबा मे संचालित अपना घर सेवा आश्रम भेजा जायेगा।