पुलिस द्वारा अवैध शराब को बेचते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस द्वारा अवैध शराब को बेचते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही : NN81

11/03/2024 | मार्च 11, 2024 Last Updated 2024-03-11T06:17:04Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन नटेरन

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा


स्लगन---- पुलिस द्वारा अवैध शराब को बेचते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही।



गंजबासौदा ग्राम नटेरन में पुलिस द्वारा अवैध शराब का विक्रय करने वाले आरोपियों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में दिए गए निर्देशों के पालन मैं जिले के समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए एसडीओपी बासौदा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया अवैध रूप से शराब का विक्रय करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई पुरानी कलारी के पास नया गोला पामारिया रोड पर मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपियों की कार जिसका नंबर क्रमांक एमपी 13 सी बी 8333 को घेराबंदी कर रोका गया


जिसमें तलाशी पर देसी लाल मसाला सफेद शराब की 14 पेटी मिली जिसकी कुल मात्रा 126 लीटर है जिसकी कीमत 65000 है वहां मारुति कंपनी की शियाज कार की कीमत तकरीबन 800000₹है कल मशरू का 865000₹ का जप्त किया आरोपी वहां का चालक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर चंपत हो गया जिसकी तलाश जारी है आज्ञात आरोपी चालक के विरुद्ध 7224 धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह चौहान घुमान सिंह सुनील बघेल दीपक पाल प्रदीप अलावा धर्मेंद्र चौहान राजपाल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।