सनातनी रंगों में रंगा है राधा कृष्ण का दिव्य प्रेम पं. मोहितरामजी : NN81

Notification

×

Iklan

सनातनी रंगों में रंगा है राधा कृष्ण का दिव्य प्रेम पं. मोहितरामजी : NN81

31/03/2024 | March 31, 2024 Last Updated 2024-03-31T05:22:20Z
    Share on

 सनातनी रंगों में रंगा है राधा कृष्ण का दिव्य प्रेम पं. मोहितरामजी



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



सनातनी रंगों की बौछार सूरज की लालिमा चंद्रमा की चांदनी बादल की काली घटाएं जब रंग बिखरती है वह सनातनी संस्कृति परंपरा पर्व को अद्भुत बना देती है रंग पंचमी के पावन अवसर पर


श्रीमाधव महाकाल संकीर्तन फाग उत्सव आयोजन बड़े ही प्रेम से कथा व्यास परम गौभक्त पंमोहितरामजी पाठक के सानिध्य में हनुमान मंदिर प्रांगण हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी श्री मां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम भगवान महादेव श्री हनुमंत लाल की पूजन कर राष्ट्रीय संत परम गोभक्त पंडित मोहितरामजी पाठक जी द्वारा अमृतमय संकीर्तन होली महोत्सव की शुरूआत भगवान महादेव को गुलाल लगा


फूलों की होली से की गई इसके पश्चात आयोजन के मुख्य जजमान मनोज गुजराती जी द्वारा संत श्री का पूजन किया गया फिर मंदिर प्रांगण में संपूर्ण सनातनियों द्वारा रामकृष्ण महादेव की होली मधुर भजनों हनुमान मंदिर प्रांगण सभी माता बहने बंधु झूम उठे सभी ने रंग पंचमी फाग महोत्सव का झूम कर आनंद लिया ब्रज की होली काशी की होली अवध की होली याद की गई

संपूर्ण सनातनी संस्कृति के अनुयायियों ने एक दूसरों को गुलाल लगा मंगल तिलक कर अगले वर्ष फिर संस्कृति को इसी प्रकार मंगलमय बनाने का संकल्प लिया गया 

आयोजन समिति श्री मां दुर्गा उत्सव समिति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीहोर ने संपूर्ण क्षेत्रवासियों का इस उत्सव में पधारने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया