छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- शराब प्रेमी मरीज व्हील चेयर मे बैठे ही अस्पताल से शराब पिने निकल गया, जानकारी मिलने पर स्टाफ द्वारा अस्पताल लाया गया।
पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र मे अजीबो गरीब मामला सामने आया हैँ जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे, दरसल शनिवार दोपहर एक मरीज व्हील चेयर मे बैठे बैठे ही हाथ से चलाते हुए अस्पताल से बाहर निकल गया, मरीज का नाम संजय हैँ जो कि पोड़ी उपरोड़ा भद्रापारा मे निवास करता हैँ दुर्घटना के शिकार हुए संजय के घुटनो मे चोट लगी हैँ जो कि कुछ दिनों से पोड़ी अस्पताल मे दाखिल हुआ है जिसका उपचार चल रहा चुकी वह शराब का आदि है इसलिए वह अस्पताल से कुछ दूर स्थित मोहल्ला कदम चौक मे शराब ढूंढने लगा, अस्पताल कर्मचारीयों को भनक तक नहीं लगी ज़ब उन्हें पता चला तो लगभग आधे घंटे बाद अस्पताल कर्मचारी स्टॉफ द्वारा उस मरीज को व्हील चेयर से ढेकेलते हुए फिर अस्पताल लाया, अस्पताल लेजाते वक्त कि तस्वीरे एक स्थानीय ने खींच ली और वाइरल कर दी।
हालांकि यह मामला गंभीर नहीं लेकिन इससे यह साफ हैँ कि अस्पताल मे उपस्थित स्टाफ महज ड्यूटी के नाम पर समय व्यतीत कर रहे हैं मरीज कहा आ रहे कहा जा रहे इसकी कोई चिंता नहीं ऐसा यह पहली बार नहीं बल्कि कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैँ, फिलहाल नेशनल हाइवे होने के चलते कोई दुर्घटना तो नहीं हुई लेकिन ऐसा ही हाल रहा तो दुर्घटना कभी भी घट सकती हैँ। अस्पताल प्रबंधन को इस मामले मे ध्यान देने कि जरूरत है।