कलेक्टर ने नवीन हाईजेनिक मार्केट का किया निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर ने नवीन हाईजेनिक मार्केट का किया निरीक्षण : NN81

14/03/2024 | मार्च 14, 2024 Last Updated 2024-03-14T16:54:51Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*


*कलेक्टर ने नवीन हाईजेनिक मार्केट का किया निरीक्षण*


*-शहर से 1 किलो मीटर हटकर खुले वातावरण में स्थित है मार्केट, पार्किंग की भी पर्याप्त सुविधा*


*-इंदिरा मार्केट से शिफ्ट होकर नवीन हाईजेनिक मार्केट में लगेगा मछली बाजार*



    दुर्ग, 14 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज नवीन हाईजेनिक थोक एवं खुदरा मछली बाजार का निरीक्षण किया। वर्तमान में हाईजेनिक मार्केट (मछली बाजार) थोक एवं खुदरा मछली बाजार के भवन का उपयोग नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री चौधरी ने उपसंचालक मत्स्य श्रीमती सीमा चंद्रवंशी को थोक एवं खुदरा मछली बाजार के संचालन हेतु इंदिरा मार्केट में उपस्थित मछली बाजार के फुटकर व थोक दुकानदारों से सम्पर्क कर नवीन हाईजेनिक मार्केट (मछली बाजार) में दुकाने लगाई जाने हेतु निर्देशित किया ताकि अनुपयोगी भवन का उपयोग कर उच्चतम स्तर पर मछली बाजार का संचालन किया जा सकें। 



    उपसंचालक मत्स्य ने बताया कि हाईजेनिक मार्केट राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड हैदराबाद के स्वीकृति अनुसार विभागीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र-दुर्ग की शासकीय भूमि पर प्रबंध संचालक मत्स्य महासंघ-रायपुर के द्वारा निर्मित किया गया है। जिसमें 16 थोक दुकानें एवं 28 खुदरा दुकानंे सम्मिलित है। हाईजेनिक फिश मार्केट शहर से 1 किलो मीटर हटकर खुले वातावरण में स्थित है एवं बाजार हेतु पार्किंग की पर्याप्त सुविधा है। परिसर में बर्फ संयंत्र सह (शीत गृह) कोल्ड स्टोरेज (दैनिक क्षमता-12 मी.टन) भी निर्मित है, जिससे निर्मित बर्फ का उपयोग कर मछलियों को अधिकतम समय तक ताजा रखा जा सकता है एवं मछली खाने वाले आम उपभोक्ताओं को ताजी एवं स्वस्थ मछली उपलब्ध हो सकेगी।