शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित : NN81

Notification

×

Iklan

शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित : NN81

09/03/2024 | मार्च 09, 2024 Last Updated 2024-03-09T11:22:56Z
    Share on

 *शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित* 


 *कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा व्यवस्थाओं का किया जा रहा है सतत निरीक्षण और  मॉनिटरिंग* 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 


सीहोर 9 मार्च 2024


कुबेरेश्वर धाम में 7 मार्च से शिव महापुराण कथा चल रही है। शिव महापुराण कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा 24 घंटे अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग पालियों में ड्यूटी लगाई गई है।  सभी अधिकारी कर्मचारी अपने नियत स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गए  दायित्व का गंभीरता से निर्वहन कर रहे हैं। जिससे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं  सुगमता से  संचालित हो रही हैं ।



कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा कुबेरेश्वर धाम में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का सतत निरीक्षण  और मॉनिटरिंग की जा रही है और अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं । कुबेरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन, पेयजल, भोजन आदि सुलभता से उपलब्ध हो रहा है। हेल्थ कैंप में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान कर रहे हैं।


पेयजल की सुलभ उपलब्धता के लिए जनपद पंचायत, नगर पालिका तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गई है। भोजन वितरण व्यवस्था के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है,  जिससे श्रद्धालुओं को भोजन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आ रही है। अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि स्टेशन और बस स्टैंड से कुबरेश्वर धाम आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है ।

आसानी से उन्हें ऑटो एवं अन्य वाहन उपलब्ध हो रहे हैं और किराया भी अधिक नहीं लिया जा रहा है। सहायता केदो में उपस्थित पुलिसकर्मी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है।