कानपुर में भजन संध्या में झूमे लोग: होली खेले रघुवीरा अवध में होली गीत... पर हुआ नृत्य; गले लगकर दी गंगा मेला की बधाई।
भजन संध्या में झूम उठे लोग।
शुक्रवार को बिरहाना रोड नवयुवक संघ की ओर से ऐतिहासिक गंगा मेला पर आयोजित "मटकी फोड़" प्रतियोगिता का रजत जयन्ती वर्ष मनाया गया। रजत जयन्ती वर्ष के मौके पर गंगा मेला की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुकुल बन्धु की पार्टी के कलाकारों के भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्ति भाव से भर दिया।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर