विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन--- काला पाठा में विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन विधायक ने किया।
गंजबासौदा के ग्राम कालापाठा में एस एस टी डी योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 28 लाख की लागत से बनी 35/11 कवि की विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने किया जनपद अध्यक्ष नीतू देवेंद्र सिंह रघुवंशी विशेष अतिथि श्रीमती गायत्री नरेंद्र सिंह रघुवंशी श्री धर्मेद सिंह रघुवंशी सदस्य जनपद पंचायत महेंद्र सिंह रघुवंशी सरपंच उपमहा प्रबंधक विद्युत कंपनी राजू भाबोर सहायक प्रबंधक गणपति चौहान की उपस्थिति में विद्युत केंद्र का उद्घाटन हुआ।
क्षेत्रीय विधायक ने कहा इस उप केंद्र के स्थापित होने से ग्रामीण वासियों को भरपूर बिजली मिलेगी उन्होंने यह भी कहा कि 25 गांव में भरपूर बिजली वोल्टेज सहित मिलेगी। जिससे ग्राम वासियों को बिजली की परेशानी से निजात मिलेगी।