वाहनों की जांच में ₹96000 सामान शुल्क वसूला : NN81

Notification

×

Iklan

वाहनों की जांच में ₹96000 सामान शुल्क वसूला : NN81

15/03/2024 | मार्च 15, 2024 Last Updated 2024-03-15T06:41:53Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

संवाददाता गजेंद्र औदिच्य 


स्लगन---- वाहनों की जांच में ₹96000 सामान शुल्क वसूला।



गंजबासौदा प्रदेश में वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने पर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए जाने के जारी किए गए आदेश के पालन में जिला परिवहन अधिकारी गृजेश वर्मा ने अशोकनगर विदिशा रोड के वाहनों की चेकिंग कार्यवाही कर वाहनों के नियम विरुद्ध चलते पाए जाने पर समन शुल्क वसूला जिला परिवहन अधिकारी ने बताया उक्त कार्यवाही के दौरान 39 वाहन नियम विरोध चलते पाए गये


जिनके विरोध चालानी कार्यवाही की जाकर उनसे 33 वाहनों से समन शुल्क 96000 वसूल किया गया इसके अलावा 6 वाहन प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जप्त किए गए आरटीओ परिसर में सुरक्षारत रखे गए हैं कार्यवाही के दौरान विशेष रूप से वाहनों में नंबर प्लेट लगी ना होने पर वाहनों में बेध  प्रपत्र ना होने तथा वाहन में अनुगऐय सीमा के बाहर माल भरे होने के संबंध में कार्यवाही की गई