व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है सतत निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है सतत निरीक्षण : NN81

07/03/2024 | मार्च 07, 2024 Last Updated 2024-03-07T16:44:56Z
    Share on

 व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है सतत निरीक्षण


कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को दिए जा रहे हैं दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा का सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अनेक व्यवस्थाएं की गई हैं । इन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा कथा प्रारंभ होने के पहले से सतत निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है ।


इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा अस्थाई अस्पताल, हेल्थ कैंप, सहायता केन्द्र, पेयजल और यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । इस दौरान उन्होंने इस व्यवस्था के नोडल अधिकारियों एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को व्यवस्था के सुचारू एवं बेहतर संचालन के लिए संबंधित विभागों को आपस में समन्वय कर आवश्यकतानुसार त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।