पोड़ी विकास खंड के शिक्षा अधिकारी द्वारा कई प्रधान पाठको को कारण बताओ नोटिस : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी विकास खंड के शिक्षा अधिकारी द्वारा कई प्रधान पाठको को कारण बताओ नोटिस : NN81

07/03/2024 | मार्च 07, 2024 Last Updated 2024-03-07T16:42:28Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- पोड़ी विकास खंड के शिक्षा अधिकारी द्वारा कई प्रधान पाठको को कारण बताओ नोटिस। 



पोड़ी उपरोड़ा खंड के शिक्षा अधिकारी श्री चंद्राकर ने शिक्षा व्यवस्था को ईमानदारी से व शख्ती से निर्वहन करने के लिए सभी शिक्षकों समेत प्रधान पाठको निर्देशित किया हैँ लगातार क्षेत्र मे पढ़ाई व्यवस्था को लेकर शिकायतें आ रहि हैँ इसी के मद्दे नजर खंड शिक्षा अधिकारी ने कई प्रधान पाठको को कार्य के अनुरूप निर्वहन नही करने व अन्य वित्तीय अनिमीयत्ता को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया हैँ। जानकारी के मुताबिक प्रधान पाठक माध्यमिक शाला खोडरी, प्रधान पाठक कुम्हारीसानी व प्रधान पाठक माध्यमिक शाला मदनपुर को सिविल सेवा आचरण के विपरीत कार्य के विषय मे नोटिस भेजा हैँ जहाँ रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण मे मार्च माह 2024 मे प्रशिक्षक का अग्रिम भुगतान करने व भवन की रंगाई पोताई मे लापरवाही की कमी पाई गई। वही प्राथमिक शाला खम्भरिया मे दो शिक्षक होने के बावजूत पहली से पांचवी तक एक ही भवन मे कक्षा संचालित करने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया जबकि उक्त प्राथमिक शाला मे कक्षा संचालित करने के लिए पर्याप्त मात्रा मे भवन हैं वही माध्यमिक शाला खम्भरिया मे चार शिक्षक होने के बावजूद पढ़ाई मे कमी व रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण मे मार्च माह 2024 मे प्रशिक्षक का अग्रिम भुगतान करने के संबंध लापरवाही पाई गई। मौके निरीक्षक के दौरान माध्यमिक शाला पातुरिया डांड व प्राथमिक शाला मदनपुर मे शासकीय मद की राशि का सदुपयोग नही करने व बिना बिल भाऊचर के राशि भुगतान करने की वित्तीय अनिमीयत्ता पाई गई व क्रय की गई सामग्री शाला मे मौजूद नही होने पर कारण खंड शिक्षा अधिकारी ने बताओ नोटिस जारी किया गया। इस तरह के नोटिस से सभी प्रधान पाठको समेत शिक्षकों मे ह्ड़कंप मचा हुआ हैँ वही क्षेत्र के ग्रामीण भी इस कार्यवाही से काफ़ी संतुस्ट नजर आ रहे हैं।