प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने के विरोध में विधायक उमाकांत शर्मा ने आम नागरिकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया : NN81

Notification

×

Iklan

प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने के विरोध में विधायक उमाकांत शर्मा ने आम नागरिकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया : NN81

05/03/2024 | मार्च 05, 2024 Last Updated 2024-03-05T17:49:29Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा


स्लगन---- प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने के विरोध में विधायक उमाकांत शर्मा ने  आम नागरिकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।



सिरोंज नरेंद्र मोदी हमारा मान सम्मान स्वाभिमान है उनके विषय में चारा घोटाला  लेकर आरोपी और एनडी गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा परिवार को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की है उसका मैं विरोध करते हुए कहता हूं कि नरेंद्र मोदी एवं उनके परिवार केवल प्रधानमंत्री का परिवार नहीं बल्कि यह देश के एक गरीब शोषित पीड़ित आम नागरिकों का परिवार है मैं मांग करता हूं बयान देने वाले ऊंची मानसिकता के नेता प्रधानमंत्री से सार्वजनिक माफी मांगे यह बात सिरोंज लटेरी विधानसभा के भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने स्थानीय बस स्टैंड पर तात्या टोपे की रोटरी के पास सार्वजनिक निंदा करते हुए कहा नरेंद्र मोदी के लिए सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की टीम के साथ पहुंचे थे इस दौरान विधायक सहित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र सहित मेरा भारत मेरा अभिमान के पोस्ट को अपने सीने पर लगा रखे थे अपने प्रवास के दौरान निंदा प्रदर्शन करते हुए आम नागरिकों को देश की कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी एनडी गठबंधन में शामिल बिहार के आरजेडी दल के नेता लाल यादव के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर एक आमसभा के दौरान की गई जनता के आरोपों में आज विरोध प्रदर्शन किया गया।