विदिशा लोकेशन नटेरन
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन--- सामान्य सभा की बैठक हुई जनपद पंचायत नटेरन में।
जनपद पंचायत नटेरन की कार्य योजना की बैठक हुई जिसमें एजेंडा अनुसार प्रस्ताव पारित किए गए 24 जनपद सदस्यों में से 15 सदस्यों ने प्रस्ताव में सहमति दी बैठक का कोरम पूरा हुआ जनपद अध्यक्ष के प्रस्ताव पर 15 सदस्यों ने सहमति प्रदान कर हस्ताक्षर किए जनपद पंचायत में दोपहर 1:30 बजे सामान्य सभा की बैठक हुई वर्ष 2021 ,22 ,23 ,24, की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया बैठक में जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी जनपद उपाध्यक्ष नीलेश धाकड़ सभी जनता सदस्य जनपद सीईओ जनपद के कर्मचारी और अन्य ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित रहे।