विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता गजेंद्र ओदीचय
स्लगन सेवा सदन बैरागढ़ द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन
गंजबासौदा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में तथा सेवाभावी संस्था दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के सहयोग से हितकारिणी धर्मशाला में 13 मार्च बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र शिविर का कैंप लगाया गया
जिसमें सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय से पधारे हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ केंद्र संचालक डाक्टर हरि प्रसाद, डॉक्टर रविंद्र रघुवंशी सेंटर कोऑर्डिनेटर विदिशा एवं रिसेप्शनिस्ट नीतू श्री वास्तव ने 141 मरीजों की ओपीडी की गई इसमें से 55 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए बस द्वारा सेवा सदन बैरागढ़ भेजा गया एवं 35 नेत्र रोगियों की जांच पश्चात चश्मा बनवाने के लिए एडवाइज दी गई एवं 8 नेत्र रोगियों को / पेड जमा राशि कर/ ऑपरेशन के लिए सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के द्वारा स्पेशल गाड़ी से भेजा गया
यह सभी नेत्र रोगी 15 मार्च 2024 को दोपहर 1:00 बजे ऑपरेशन करवाकर वापसी लौटेंगे
नेत्र शिविर के इस कैंप में नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह ,समिति के सचिव सुरेश तनवानी,बृज किशोर सुहाने, सत्यपाल तनवानी, समाजसेवी योगेश शाह , श्रीमती दमयंती बेन शाह, विनीत अरोरा,राम गोपाल गुप्ता , रेलवे विभाग से हेमंत राय, महेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व सैनिक ,प्रकाश माहेश्वरी, जगदीश भावसार, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, राधेश्याम साहू,दयाशंकर जायसवाल,पुलिस विभाग से जितेंद्र दांगी, लाल बहादुर ताम्रकार ,नेतराम मिश्रा,देवी प्रसाद भावसार, प्रदीप नेमा, नाटु भाई पटेल, चंद्रशेखर huताम्रकार,टीका राम झा,राज कुमार भावसार,शोभाराम शर्मा, हितकारिणी धर्मशाला के मैनेजर रामबाबू दुबे, मैनेजर संतोष शर्मा, मैनेजर देवीलाल कुशवाह, प्रेम नारायण सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे