सोयत कला थाना परिषद में आगमित त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई : NN81

Notification

×

Iklan

सोयत कला थाना परिषद में आगमित त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई : NN81

20/03/2024 | मार्च 20, 2024 Last Updated 2024-03-20T05:34:47Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से

 रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान


 खबर


सोयत कला थाना परिषद में आगमित त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से ईद होली रंग पंचमी को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई साथ में व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया बैठक में स्थानीय समस्याओं के मुद्दे  अधिकारियों के सामने रखे गए जिसकी समस्याओं का आश्वासन दिया गया  



सोयत कला। आगामी त्यौहार होली रंग पंचमी एवं ईद के मद्देनजर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में आगामी 25 मार्च होली दुल्हडी एवं 30 मार्च को रंग पंचमी सहित रमजान माह वह ईद के त्योहार सहित आगामी होली एवं रंग पंचमी के पर्व पर गैर निकालना एवं शीतला सप्तमी की तैयारी को लेकर चर्चा की गई जिसमें नगर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने होली रंग पंचमी पर नगर की कालीसिंध नदी और कंटाल नदी पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाने की बात रखी गई। बैठक में नायब तहसीलदार भागीरथ चौहान थाना प्रभारी यशवंत सिंह गायकवाड कनिष्ठ अभियंता पंकज वर्मा आर आई उत्तम सिंह



अहीरवाल नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेश बैरागी महेंद्र सिंह मंडलोई जनप्रतिनिधि वह पत्रकार गण मौजूद रहे इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा-सोयत कला पिड़ावा चौराहे से लेकर गंगोलिया नाल तक सर्विस रोड नहीं होने के चलते रोड पर ही बाइकों की लाइन लगी रहती है ऐसे में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है वही डोंगरगांव में यातायात के नियंत्रण हेतु ड्रम जमाने व



सोयत कला में सड़क के किनारे ठेले वालों को हटाने की मांग भी प्रशासन से की गई वहीं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में मृत गौ माता को खुले में फेखा जा रहा है जिनको सह सम्मान जेसीबी के माध्यम से गड्डा खोदकर कर सम्मान से समाधि दी जाए यह प्रावधान है जो नहीं हो रहा है इसको लेकर भी चर्चा की गई।